कोडरमा, अक्टूबर 4 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि। गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को "स्वच्छता ही सेवा-2025" कार्यक्रम के तहत झुमरीतिलैया नगर परिषद द्वारा नगर परिषद के पुस्तकालय में स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्वच्छता से जुड़े सभी सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र, सम्मान पत्र, सुरक्षा किट और दैनिक जीवन की उपयोगी सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम में सफाई कर्मियों-महिला और पुरुष दोनों, तथा सफाई जमादार ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सफाई मित्रों ने कहा कि इस प्रकार का सम्मान मिलने से उन्हें अपने कार्य में प्रोत्साहन मिलता है और वे शहर के स्वच्छता सैनिक के रूप में गर्व का अनुभव करते हैं। समारोह में नगर प्रबंधक रणधीर कुमार वर्मा, लेमांशु कुमार सहित कई अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...