रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज के एनसीसी विभाग एवं 3 झारखंड गर्ल्स बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को स्वच्छता सबका कार्य, विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्या डॉ विनीता सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी या संस्थागत पहल नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। जब युवा वर्ग इस अभियान का नेतृत्व करता है, तब परिवर्तन स्थायी बनता है। एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ किरण तिवारी ने कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी परिवेश का नहीं, बल्कि विचारों और व्यवहार की भी आवश्यकता है। डॉ कुमारी उर्वशी ने कहा कि स्वच्छता का अर्थ केवल कूड़ा साफ करना नहीं, बल्कि जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। कॉलेज परिसर से लेकर समाज तक हमें यह संदेश देना है कि स्वच्छता एक संस्कृति बननी चाहिए...