आजमगढ़, दिसम्बर 29 -- दीदारगंज । स्वच्छता और हरित वातावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर हरित विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत राज्य स्तर पर जिले के आठ विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमें फूलपुर शिक्षा क्षेत्र के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पुष्पनगर भी शामिल है। इन सभी विद्यालयों का सत्यापन अब जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा। कंपोजिट विद्यालय पुष्पनगर में स्वच्छता और हरित वातावरण बनाने के लिए यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्याम सेवक चौहान और स्वच्छता नोडल प्रभारी आलोक सिंह,परिचारक अच्छे लाल वर्मा के प्रयास से विद्यालय में साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...