गोपालगंज, सितम्बर 15 -- कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो 19 अक्टूबर को होगा पटना में घेराव हड़ताल से जिले भर में सफाई व कूड़ा का उठाव हुआ ठप गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले भर के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी 27 अगस्त 2025 से हड़ताल पर हैं। गांव - गांव में सफाई एवं कूड़ा उठाव का कार्य बाधित हैं। कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। स्वच्छता कर्मियों ने अनिश्चितकालीन चल रहे हड़ताल को लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक, गोपालगंज को पुनः एक ज्ञापन सौंपा। इससे पहले भी मांगों को लेकर पत्र दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं होने से कर्मियों में नाराजगी है। यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों के नेतृत्व में सौ...