लखीसराय, सितम्बर 19 -- रामगढ़ चौक। लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शरमा पंचायत के कई गांवों में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ब्लॉक कोर्डिनेटर अमित कुमार एवं सरूण कुमार के नेतृत्व में संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान अभियान के तहत बरतारा महदेबा सहित कई गांव में पूर्व वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार के सहयोग से स्थानीय दर्जनों लोगों द्वारा साफ सफाई की गई एवं संक्रमण से बचाव हेतु दवाई का भी छिड़काव किया गया। इस दौरान गांव की सड़क और गलियों में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...