लखीसराय, सितम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बुधवार को नगर परिषद लखीसराय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले "स्वच्छता पखवाड़ा अभियान" का शुभारंभ एक संकल्प के साथ किया गया। अभियान की शुरुआत कबैया रोड स्थित वार्ड संख्या 32, जोड़ा मंदिर परिसर से नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान और नगर परिषद पदाधिकारी अमित कुमार ने श्रमदान कर की। साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। कचरा प्रबंधन और स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। कार्यक्रम के दौरान शहीद स्थल पर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...