बेगुसराय, सितम्बर 21 -- नावकोठी, निज संवाददाता। 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत प्रखंड परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना देश को केवल अंग्रेजी शासकों से मुक्ति का ही नहीं था बल्कि स्वच्छ एवं विकसित भारत का भी था। स्वच्छ परिवेश से ही लोगों की स्वस्थ एवं विकसित मानसिकता संभव है। देश को स्वच्छ एवं विकसित बनना हम सभी का कर्तव्य है। इसके लिए सामूहिक सहभागिता जरूरी है। उन्होंने उपस्थित अधिकारी तथा कर्मियों को स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने, समर्पित रहने, प्रति सप्ताह स्वच्छता के लिए दो घंटे समय देने, स्वयं कूड़ा नहीं करने, दूसरों को ऐसा करने से रोकने, इसकी शुरुआत स्वयं से, परिवार से, मुहल्ले, गांव से, कार्यस्थल से करने की शपथ दिलाई ग...