अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता के संकल्प से ही शहर की सफाई व्यवस्था में बदलाव आएगा। सभी को स्वच्छता के प्रति गंभीर होने की जरूरत है। महानगर में स्वच्छता को लेकर हिन्दुस्तान समाचार पत्र की ओर से चलाए जा रहे अभियान में चिरंजीलाल बालिका इंटर कालेज व केपी इंटर कालेज के विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। दोनों कालेजों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। हिन्दुस्तान समाचार पत्र नगर निगम, अर्बन एनवाइरोटेक व सुखमा संस के सहयोग से शहर में स्वच्छता की अलख जगा रहा है। अभियान शिक्षा के मंदिरों के आसपास चलाया जा रहा है। जहां पर बच्चे रोजाना पढ़ाई के लिए आते हैं। युवाओं को साफ सफाई का बेहतर माहौल मिले और आसपास स्वच्छता रहे इसको विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को पहले आगरा रोड चिरंजीलाल बालिका इंटर कालेज में...