चक्रधरपुर, सितम्बर 22 -- चक्रधरपुर।भारत सरकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के आह्वान पर पूरे देश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, चक्रधरपुर (एमएमटीटीसी) सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहा है। महाविद्यालय परिवार ने इस अभियान को स्वच्छोत्सव के रूप में अपनाया है। चौथे दिन कॉलेज परिसर में सफाई अभियान तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं दूसरी ओर स्थानीय समुदायों के बीच जाकर स्वच्छता का संदेश फैलाया गया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को आदत बनाएंगे और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर प्रिंसिपल इंचार्ज खुशबू कुमारी ने कहा स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन जी...