गुमला, सितम्बर 20 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में शुक्रवार को एनएसएस द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवन की जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों को समाज में स्वच्छता का संदेश फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अंजना कुजुर ने छात्रों को कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई के लिए प्रेरित किया।एनएसएस के स्वयंसेवकों ने परिसर और आसपास सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे और समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में...