सीवान, सितम्बर 11 -- सिसवन। प्रखंड में स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मी अपनी मांगों को लेकर दुसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहें। स्वच्छता पर्यवेक्षकों और कर्मियों का कहना है कि वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे।हड़ताल पर बैठे स्वच्छता पर्यवेक्षकों और कर्मियों में पर्यवेक्षक नीतेश कुमार राय, आलोक तिवारी, विनोद यादव, मनोज यादव आदि प्रमुख हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और सरकार से जल्द से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...