बिजनौर, अक्टूबर 12 -- साहू जैन कॉलेज में मिशन शक्ति फेज पांच के तहत शक्ति संवाद तथा व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओ व बालिकाओं को मासिक धर्म और व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साहू जैन कॉलेज में मिशन शक्ति फेज पांच के तहत आयोजित शक्ति संवाद तथा व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो बीएस तोमर ने किया। उन्होंने सभी को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने को अतिआवश्यक बताया। योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों व महिलाओं की चुनौतियों और उनके समाधानों पर विचार-विमर्श किया गया। परिचर्चा में एनसीसी, एनएसएस, रोवर -रेंजर्स के साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। प्रो रीना ने कहा स्वच्छता आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की नींव है। उन्होंने मासिक धर...