गाजीपुर, जनवरी 13 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को सलेमपुर बघाई गांव स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज परिसर में एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच (आरकेएसके) के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य किशोरियों के स्वास्थ्य संवर्धन को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम के दौरान किशोरावस्था में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। किशोरियों को एनीमिया की रोकथाम, संतुलित आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा मासिक धर्म प्रबंधन से जुड़ी वैज्ञानिक और व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। प्रभात मौर्य द्वारा लैब परीक्षण के माध्यम से छात्राओं के हीमो...