पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में ईको क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने पर चर्चा की गई। छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इसके तहत 50 से अधिक छात्रों ने एलटी रूम से लेकर मुख्य सड़क तक साफ-सफाई और रोड किनारे दोनों ओर क्यारी का निर्माण किया। आने वाले समय में क्यारी में फूलदार पौधे रोपे जाएंगे। इस मौके पर शिक्षक रमेश पटेल समेत छात्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...