हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- हरिद्वार में स्वच्छता व्यवस्था और प्रभावी जनसुनवाई को लेकर भारतीय किसान मजदूर उत्थान परिषद ने रोशनाबाद मुख्यालय में डीएम मयूर दीक्षित का सम्मान किया। राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली ने कहा कि डीएम के नेतृत्व में चल रहा स्वच्छता अभियान शहर और गांवों में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी बालक दास महाराज और सह प्रभारी राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने भी प्रशासनिक कार्यशैली को सराहा। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रीना, राष्ट्रीय सलाहकार यशपाल चौधरी, मोहम्मद अखिल, इरफान अली, फरमान अली, पंकज मलिक, शाहनवाज शाह, जहीर अहमद, फैयाज अली, अमरेश कुमार, एजाज अली, रितिक कुमार, रिजवान अली मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...