हमीरपुर, नवम्बर 8 -- ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने की नीयत से खोले गए आरआरसी सेंटर शो पीस बनकर रह गए हैं। अधिकांश सेंटर बंद पड़े हैं। जो संचालित भी हो रहे हैं, वहां खानापूरी हो रही है। हमीरपुर में सरकारी रिकार्डों पर गौर करें तो 330 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 278 में आरआरसी सेंटर संचालित हैं। 51 सेंटरों का कूड़ा गाड़ी के अभाव के चलते संचालन नहीं किया जा रहा है। इस मामले में महोबा जनपद की हालत और भी ज्यादा खराब हैं। यहां 268 सेंटरों में से सिर्फ पांच का संचालन हो रहा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने हमीरपुर-महोबा के आरआरसी सेंटरों की पड़ताल की चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरसीसी सेंटर में जलभराव, उतरा रहा मच्छरों का लार्वा कुरारा। ब्लाक की डामर ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आरआर सी सेंटर का निर्माण कराया गया है, लेकि...