मेरठ, दिसम्बर 27 -- रोहटा। रोहटा गांव में मेन रोड से हटकर एक सड़क पर भाकियू रोहटा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चमन प्रधान के आवास के पास एक स्लैब टूटने से वाहनों चालकों को काफी परेशानी हो रही है। यह सड़क रसूलपुर मढी, भोला, शेखपुरी, जैनपुर, पेपला, अमानुल्लापुर, ढडरा, नेक गुजरा से से होते हुए मेरठ बाईपास पर चला जाता है लेकिन स्लैब टूटने से काफी दिक्कत हो रही है। कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि आज एसडीएम सदर एवं डीएम से इसे बनवाने की मांग की जाएगी। वहीं, एडीओ पंचायत विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इसकी सूचना मिली थी। जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...