बुलंदशहर, जनवरी 10 -- स्याना संवाददाता। तहसील बार एसोसिएशन स्याना के वर्ष 2026 के वार्षिक चुनाव का बिगुल बज गया है। एल्डर कमेटी ने चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा कर दी है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही अधिवक्ताओं में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। शनिवार को तहसील परिसर स्थित बार हॉल में एल्डर कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी चुनाव को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श कर रूपरेखा तय की गई। बैठक की अध्यक्षता एल्डर कमेटी के अध्यक्ष खेमराज त्यागी ने की। एल्डर कमेटी अध्यक्ष खेमराज त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 एवं 13 जनवरी को नामांकन पत्रों का वितरण एवं दाखिल करने की प्रक्रिया संपन्न होगी। 14 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 15 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे स...