बिजनौर, सितम्बर 6 -- क्षेत्र के गांव स्याऊ में चौराहे पर बने गढ्ढे में बारिश और नाले का पानी जमा होने से गंभीर स्थिति बन गई है। जलजमाव के कारण इलाके में दुर्गंध फैल रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। स्याऊ गांव स्थित मुख्य चौराहे पर सड़क किनारे बने गढ्ढे में लगातार बारिश के पानी और गंदे नाले का पानी भरने से संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को दुर्गंध के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही दुकानदार हर्षित बहादुर आर्य,केपी सिंह,नरेंद्र कुमार,बाबू सिंह, पंकज सिंह,प्रदीप कुमार,अरमान, प्रमोद कुमार आरिफ संदीप कुमार आदि ने बताया की इस सड़क का चौड़ीकरण होना था, लेकिन निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। इसी कारण सड़क किनारे गढ्ढे बन गए...