पटना, सितम्बर 20 -- बेऊर थाना पुलिस ने महावीर कॉलोनी में छापेमारी कर भारी मात्रा में स्मैक और नशीला इंजेक्शन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विकास कुमार उर्फ सेन्टी (सरिस्ताबाद, गर्दनीबाग) और अमित कुमार (नगर नौसा, नालंदा) को गिरफ्तार किया है। तलाशी में विकास के पास से 18 पुड़िया स्मैक (9 ग्राम) और 25 नशीला इंजेक्शन और अमित से भी 25 नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ। दोनों ने पूछताछ में चोरी की घटनाओं में भी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने विकास कुमार और गोलू कुमार (चितकोहरा) को भी गिरफ्तार किया गया। इनके घर से चोरी का 55 इंच का टीवी और 158 नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...