गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गीडा थाना के बहरामपुर दक्षिणी एकला बांध पर स्मैक पीने से रोकने पर 25 वर्षीय श्यामनाथ निषाद की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों ने आरोपित को उसी समय रंगे हाथ पकड़ लिया था और पुलिस ने केस दर्ज कर साक्ष्यों के साथ आरोपित को जेल भेजा था। हत्या का जुर्म सिद्ध पाए जाने पर अपर सत्र न्यायाधीश अवनीश कुमार राय ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जामिया नगर मदरसा के पास के निवासी अभियुक्त मोहम्मद हुसैन उर्फ गनी को आजीवन कारावास और 40 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड न देने पर अभियुक्त को 130 दिन का कारावास अलग से भुगतना होगा। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र दूबे एवं अतुल शुक्ल का कहना था कि वादी प्रभुनाथ गीडा थाना क्षेत्र के बहरामपुर दक्षिणी का निवासी है। 11 जनवर...