रुडकी, दिसम्बर 31 -- मंगलौर, संवाददाता। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से कुल 21.82 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र में टीमों का गठन कर सघन चेकिंग और गश्त बढ़ा दी थी। मंगलवार को पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। पहली कार्रवाई में शिवम निवासी ग्राम नजरपुरा, मंगलौर को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 10.71 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दूसरी कार्रवाई में तालिब निवासी भन्हेड़ा टांडा, मंगलौर को दबोचा गया, जिसके पास से 11.11 ग्राम स्मैक मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...