रुडकी, जून 8 -- शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसायटी ने रविवार को राहगीरों को मीठा स्ट्रॉबेरी शरबत, आम का शरबत, आम पन्ना, ठंडई और जलजीरा आदि वितरित किया। राहगीरों ने गर्मी ने निजात पाने के लिए विभिन्न पेय पदार्थों से अपने गले तर कर संस्था का आभार व्यक्त किया। संस्था के अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है। बताया कि कार्यक्रम में आर्थिक रूप से गौरव कुमार, अनुज शर्मा, दिपेश भारद्वाज, शिल्पी सिंह, राजीव चौधरी, सिमरजीत सिंह, अजीत सिंह, गौरव सैनी का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ ही कार्यक्रम में मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा, अमनदीप सिंह, अकुंश सोनी, अनुज शर्मा, लिखलेश गुप्ता, राजीव चौधरी, सिमरजीत सिंह, अजीत सिंह, अरूण कर्नवाल, गौरव सैनी, निकुंज त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...