नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच के दौरान 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए। वह महिला क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। मंधाना ने सिर्फ 281 पारियों में ये मुकाम हासिल किया। स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 10,000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय और दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली राज 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर थीं।दिग्गजों को पीछे छोड़ा भारत की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी 281वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में दस हजार रन पूरा करने का कारनामा किया, जो महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज है। उन्होंने मिताली राज, सूजी बेट्स और चार्लोट एडवर्ड्स जैसी दिग्गजों को पीछे ...