नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली, प्र. सं। त्रिवेणी गैलरी में युवा कलाकार साहिल जुनेजा की एकल प्रदर्शनी 'पैलिम्पसेस्ट: री/कलेक्टिंग द सेल्फ' दर्शकों को स्मृति और आत्म-खोज की यात्रा पर ले जाती है। प्रदर्शनी 17 जनवरी तक सुबह 11 से रात 8 बजे तक पूरे सप्ताह खुली है। मिक्स्ड-मीडिया में रचे उनके कार्यों में ड्रॉइंग, चॉक और नाजुक परतें बार-बार रचना व मिटाने की प्रक्रिया दिखाती हैं। जुनेजा यादों को सामग्री की तरह बरतते हुए समय के साथ उनके बनते, धुंधलाते और लुप्त होते स्वरूप को सशक्त रूप में प्रस्तुत करते हैं। कला प्रेमियों के लिए यह आकर्षण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...