कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। स्माल आर्म्स फैक्ट्री (एसएएफ) के ज्वाइंट जीएम जय प्रकाश यादव का 15 वर्षीय बेटा नील उर्फ गौरीश बुधवार दोपहर से लापता है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तीन टीमें परिजनों के साथ रातभर स्टेशन और मॉल में तलाशती रहीं पर कहीं पता नहीं चला। नील मानसिक रूप से अस्वस्थ है। अर्मापुर निवासी जय प्रकाश यादव के मुताबिक नील बुधवार दोपहर तीन से चार बजे के बीच मुख्य द्वार खुला पाकर घर से निकल गया। कुछ देर बाद पत्नी को सूचना हुई तो वह बाहर भागीं लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद अर्मापुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आसपास के कैमरे खंगाले लेकिन नील कहीं दिखा नहीं। अर्मापुर थाना प्रभारी ने बताया कि नील 15 साल का जरूर है लेकिन उसकी मानसिक हालत दो से तीन साल के छोटे बच्चे की तरह है। वह कुछ भी स्पष्ट नहीं...