जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- स्मार्ट हेलमेट से अरिजीत सिंह ने बढ़ाया जामताड़ा का मान बिंदापाथर,प्रतिनिधि। झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल, रांची की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता-सह-प्रदर्शनी 2025-26 में आर के प्लस टू हाई स्कूल, मंझलाडीह के छात्र अरिजीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर श्रेणी में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अरिजीत सिंह,पंचायत जामदेही के ग्राम कड़ैया के निवासी हैं और वर्तमान में कक्षा 11वीं के छात्र हैं। उन्होंने यह सफलता विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में तैयार किए गए स्मार्ट हेलमेट प्रोजेक्ट के माध्यम से हासिल की। इस प्रतियोगिता में प्रस्तुत स्मार्ट हेलमेट वाहन के इंजन से कनेक्ट रहता है। हेलमेट पहनने पर ही वाहन स्टार्ट होगा और हटाते ही इंजन...