भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भागलपुर में जलसंकट की समस्या आज भी बरकरार है। शहरी और ग्रामीण स्तर पर लोगों को हर घर नल-जल योजना और बुडको द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन से पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे अधिकतर जगहों पर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को प्याऊ, पड़ोसी की बोरिंग और दूरदराज के नल से पानी ढोकर लाना पड़ता है। सरकार द्वारा जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए विशेष तौर पर योजना चलाई गई। बावजूद आज भी शहर के विभिन्न वार्ड के साथ ग्रामीण इलाकों में भी पानी की समस्या देखने को मिल रही है। खासकर गर्मी के दिनों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बुडको द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाई गई। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अधि...