फरीदाबाद, जनवरी 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में ठंड से जहां लोगों को मामूली राहत है। वहीं हवा की सेहत अब भी जहरीली बनी हुई है। बुधवार को जिले का ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 240 दर्ज किया गया, जोकिखराब श्रेणी में आता है। वहीं जिले में बल्लभगढ़ की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां का एक्यूआई 338 दर्ज किया गया। इससे ठंड राहत मिली, लेकिन अब प्रदूषण स्तर बिगड़ने लगा है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह और रात के समय ठंड बनी हुई है, लेकिन दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है। इसके बावजूद प्रदूषण के स्तर में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति कम होने और स्थानीय...