फरीदाबाद, मई 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में पांच साल पहले अत्याधुनिक जर्मन तकनीक से बनाई गई गांधी कॉलोनी रोड आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। शहर पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, पानी निकासी की व्यवस्था ठप हो गई है, जिससे आये दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं।बरसात के दौरान खतरा और बढ़ गया है। गांधी कॉलोनी में भगत सिंह चौक से पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के घर के समीप तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क है, जिसे नगर निगम की ओर से करीब आठ वर्ष पहले बनाया गया था, लेकिन काम बीच में छोड़ दिए जाने के बाद कुछ समय बाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाया गया। बरसाती पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ नाले बनाए गए है, फुटपाथ बनाए गए, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटें लगाई गई।लेकिन अब यह सड़क पांच साल से जर्जर अवस्था में है। सड़क पर जगह-जगह गह...