अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नए साल का स्वागत इस बार होटल रेस्टोरेंट में अलग तरीके से करते दिखाई देंगे। स्मार्ट सिटी के होटल रेस्टोरेंट अगले पांच दिनों के लिए बुक हो चुके हैं। नए साल की पार्टियों से लेकर जन्मदिन, शादी सालगिरह, स्थापना दिवस, कॉकटेल व परिवार के साथ लंच डिनर का कार्यक्रम लोगों ने बनाया है। हर आयु वर्ग के लोग अगले पांच दिनों तक अपने-अपने तरीके से नए साल का इस्तकबाल करेंगे। साल 2026 को लेकर होटलों और शहरों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। नए साल के मौके पर ही लोग बच्चों के जन्म दिन, शादी की सालगिरह, संगठन व क्लब का स्थापना दिवस भी मना रहे हैं। ग्रुप में लोगों ने दोपहर के लंच व रात के डिनर को लेकर बुकिंग की है। फास्ट फूड से लेकर चाइनीज व्यंजन के साथ भारतीय खानपान के आर्डर लोगों ने दिए हैं। 31 की रात भारी म्...