फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद। प्रदेश के जिलों में संपन्न हुई 58वी हरियाणा स्टेट एसजीएफआई प्रतियोगिता में जिले खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जूडो, ताइक्वांडो, योग और कुश्ती में 13 पदक जीते। कुरुक्षेत्र में हुई जूडो प्रतियोगिता में पांच पदक जीते। खरखौंदा में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में तीन कांस्य पदक हासिल किए। इसके अलावा रोहतक में कराई गई योग प्रतियोगिता में कुनाल ने अंडर-17 वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया और ताइक्वांडो में जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। जूडो में वैशाली व भव्या ने जीते रजत पदक कुरुक्षेत्र में संपन्न हुई राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में बालिकाओं के अंडर-14 आयुवर्ग के 44 किलो में मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की अंशिका भारद्वाज ने कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं 44 किलो से अधिक भार वर्ग में जेसीएम...