फरीदाबाद, सितम्बर 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में वायु की गुणवत्ता में सुधार से लोगों को हल्की राहत मिली है। केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग के 2025 के सर्वेक्षण में स्मार्ट सिटी को 19वां स्थान मिला है। जबकि गत वर्ष सर्वेक्षण में 21वें स्थान पर था। औद्योगिक नगरी में वायु प्रदूषण और गंदगी ने लोगों का जीना दुभर किया हुआ है। स्वच्छता के मामले में शहर की तस्वीर ज्यादा अच्छी नहीं है। इस वर्ष 17 जुलाई को आई स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट में शहर को देश के 40 शहरों में 34वां स्थान मिला था। इसी तरह वायु प्रदूषण गंभीर समस्या बना हुआ है। सर्दी के मौसम में तो हालात दमघोंटू हो जाते हैं। इसकी वजह से स्कूलों की छुट्टियां तक कर दी जाती हैं। फिर भी राजनीतिक दलों के लिए प्रदूषण कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। वहीं, उम्मीदवार भी अपनी सभाओं में प्रदूषण...