मुजफ्फरपुर, जनवरी 3 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता स्मार्ट सिटी के 501 करोड़ के तीन निर्माणाधीन परियोजनाओं का काम पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसियों को तीन महीने की मोहलत की गई है। साथ ही दो प्रोजेक्ट (सीवरेज सिस्टम व लेक फ्रंट) के बजट भी बढ़ा दिए गए हैं। सबसे अधिक लेक फ्रंट प्रोजेक्ट में करीब 74 करोड़ व सीवरेज सिस्टम में 22 करोड़ से अधिक वृद्धि हुई है। लेक फ्रंट के तीन भाग में होने वाले काम को लेकर राशि बढ़ी है। पहले कटौती की गई थी। उधर, 91 करोड़ की मांग के बावजूद बस टर्मिनल प्रोजेक्ट के कम हुए बजट में वृद्धि नहीं हुई है। अब भी स्मार्ट सिटी बोर्ड के निर्णय का इंतजार है। टर्मिनल के आरंभिक बजट 137.79 में दो बार कटौती करके पिछले साल 50.95 करोड़ कर दिया गया था। इस बीच सीवरेज सिस्टम और बस टर्मिनल के लिए 31 मार्च 2026 तक समय विस्तार किया गया है...