गुड़गांव, अगस्त 15 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में समाज हित और सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज सेवा, खेल क्षेत्र में फरीदाबाद का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाओं को खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान करीब 80 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विभागीय कार्य के लिए जिला विकास एवं पंचायत विभाग के उप अधीक्षक जगवंत सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को बेहतर तरीके से जन-जन तक पहुंचाने में जिला आशा कोऑर्डिनेटर उर्मिला शर्मा, जिला न्यायवादी सहायक जगदीश चंद शर्मा सम्मानित किया गया। इसके अलावा सामाजि...