भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है कि स्मार्ट वार्ड और कुछ चुनिंदा वार्डों के पार्षद, पिछड़े वार्डों में हो रहे विकास कार्यों का विरोध कर रहे हैं। मेयर ने प्रमंडलीय आयुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप करने और संबंधित पार्षदों को उचित दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया है। मेयर के पत्र के अनुसार, नगर निगम ने अति पिछड़े वार्डों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं स्वीकृत की हैं, ताकि वहां के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। स्मार्ट वार्डों के पार्षद इन विकास-उन्मुख योजनाओं का लगातार विरोध कर रहे हैं। इससे पिछड़े वार्डों में चल रहे कार्यों में अनावश्यक रुकावट आ रही है। मेयर ने पत्र में बताया कि इन विरोध करने वाले पार्षदों के वार्डों में भी प्राथमि...