मथुरा, दिसम्बर 23 -- नगर आयुक्त जग प्रवेश ने सोमवार को लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन के पास रैन बसेरा का निरीक्षण किया। रैन बसेरा में महिला एवं पुरुष दोनों रुक सकेंगे। सर्दी से बचाव को कम्बल के अलावा गैस हीटर भी लगाये गये हैं। रैन बसेरा में समस्त इंतजाम दुरुस्त मिले। रैन बसेरा का शुभारम्भ करने के बाद मीडिया से बातचीत में नगर आयुक्त ने बताया कि जनवरी से जोनल क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में बदलाव किया जायेगा। अभी जितने कर्मचारी तैनात हैं, उनकी संख्या दोगुनी की जाएगी। इन कर्मचारियों से दो शिफ्टों में कार्य लिया जायेगा। इससे जोनल क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुधरेगी। जाम की समस्या से निपटने के लिए ई रिक्शाओं का पंजीकरण कर रूट निर्धारित किये जा रहे हैं। सख़्ती के साथ रिक्शाओं को रूट पर चलाया जायेगा। अवैध रिक्शाओं और मनमाना किराया वसूलने वालों के साथ कड़ी कार...