लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट मीटर की रीडिंग तेज चलने की शिकायतों पर लेसा ने ऐशबाग, ठाकुरगंज, चौक, अमीनाबाद, हुसैनगंज सहित पुराने लखनऊ में करीब 250 घरों में चेक मीटर लगाया गया। विभागीय अधिकारियों ने दावा किया कि 10 दिन बाद स्मार्ट मीटर व चेक मीटर की जांच की गई तो दोनों की रीडिंग सामान पाई गई। लखनऊ सेंट्रल जोन में करीब 250 से अधिक चेक मीटर लगाए गए थे। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आ गई है। इस दौरान एक भी चेक मीटर की रिडिंग स्मार्ट मीटर से अधिक या कम नहीं पाई गई है। मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि मौजम नगर निवासी रेशमा के घर में लगे चेक मीटर की रीडिंग को स्मार्ट मीटर की रीडिंग से मंगलवार को चेक करके मिलाया गया तो दोनों मीटरों में 3821 यूनिट रीडिंग समान पाई गई है। वहीं रामनगर बालागंज निवासी मुसाहिद खां के घर पर चेक मीटर ...