बिजनौर, अक्टूबर 8 -- स्मार्ट मीटर को लेकर शहर में जगह जगह विरोध होना शुरू हो गया है। वि़द्युत विभाग द्वारा स्टार्म मीटर की अनिवार्यता को लेकर किये जा रहे सर्वे को लेकर शहर में कई जगह वि़द्युत विभाग को जनता के विरोध का सामना करना पड रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कडी के तहत बुधवार को मोहल्ला जुलाहान निकट मुस्लिम फंड के सामने स्थित गली में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक प्राईवेट कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटिर लगाये जाने को लेकर बात कही गई। जो मीटर लगाने से इंकार करता है तो उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने की बात व लाईट का कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है। घर पर मौजूद महिलायें जब मना करती हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिसको लेकर मौहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है। मौहल्लेवासियों में डा. मौ. सद्दीक, जमीरूद्दीन, इकबाल, नफीस,...