हरदोई, अगस्त 29 -- संडीला। क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी व दो प्रबंधकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। सहायक अभियंता रंजना मौर्य व सुनील कुमार ने तहरीर दी। इसमें कहा कि पोलरिस स्मार्ट मीटरिंग प्राइवेट लिमिटेड जयपुर ने अनुबंध के विपरीत घरों में स्मार्ट मीटर लगाए। कंपनी पुराने मीटरों को प्रयोगशाला में जमा नहीं कर रही थी। इससे फीडिंग कार्य बाधित हो गया। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिल नहीं मिल पा रहे हैं। विभागीय राजस्व को भी नुकसान हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद कंपनी ने सुधार नहीं किया। इसलिए कंपनी के दो परियोजना प्रबंधकों अंकुर मिश्रा व अनूप पंघल सहित कंपनी के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया ...