हल्द्वानी, अक्टूबर 29 -- हल्द्वानी। जवाहर नगर में स्मार्ट मीटर लगाने गई ऊर्जा निगम की टीम को लोगों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा। लोगों ने बिना सहमति के नए मीटर लगाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि नए मीटर से ज्यादा बिल आ रहा है, निगम इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। वहीं पुराने मीटर की खराबी बताए बिना जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। लगातार विरोध को देखते हुए टीम को बिना मीटर बदले वापस लौटना पड़ा। ऊर्जा निगम घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगा रहा है। कई जगहों पर उपभोक्ता इसका विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को टीम वार्ड 14 जवाहर नगर पहुंची। जैसे ही मीटर बदलने की कार्रवाई शुरू की, स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। कहा कि उपभोक्ता की सहमति के बिना मीटर बदले जा रहे हैं। लोगों की आशंकाओं का समाधान भी ...