बदायूं, सितम्बर 14 -- स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध उझानी। नगर में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे कंपनी के कर्मियों से उपभोक्ताओं की नोंक झोक हो गई। उपभोक्ताओं ने बिना परमिशन स्मार्ट मीटर न लगाने की बात कहते हुए कर्मियों को वापस कर दिया। मामला नगर के गद्दी टोला मोहल्ले का है। शनिवार को विद्युत विभाग की एक कंपनी के कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे और दो लोगों के घरों स्मार्ट मीटर लगा दिए। जैसे ही लोगों को पता चला तो मोहल्ले के एक समुदाय विशेष के लोग एकत्रित होकर विरोध करने लगे। लोगों का आक्रोश देख स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे टीम के सदस्य वापस लौट आए और इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...