सहारनपुर, सितम्बर 1 -- देवबंद। किसान यूनियन ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध करते हुए एक्सईएन कार्यालय पर रविवार को प्रदर्शन किया। साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि यदि स्मार्ट मीटर लगाए गए तो किसान उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसान यूनियन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महबूब अंसारी के नेतृत्व में सांपला रोड स्थित पॉवर कारपोरेयान के कार्यालय पर किसानों ने विरोध स्वरुप प्रदर्शन किया। कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। किसानों का आरोप था कि स्मार्ट मीटर रीडिंग में गड़बड़ी होती है, जिससे बिल अधिक आता है। कहा कि यदि स्मार्ट मीटर लगे तो बिल अधिक आएगा और उन्हें आर्थिक रुप से वह कमजोर होंगे। इतना ही नहीं फसल की सिंचाई और अन्य खर्चों पर असर पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन देत...