हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी। स्मार्ट मीटर नहीं लगाने वालों को अब जुर्माने का डर दिखाया जा रहा है। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि मीटर बदल रही अनुबंधित कंपनी के कार्मिक मीटर नहीं बदलने पर तीन से पांच हजार रुपये जुर्माना लगने की चेतावनी दे रहे हैं। वहीं उर्जा निगम के अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने पर किसी तरह के जुर्माने का प्रावधान नहीं है। वर्तमान में बिजली के पुराने मीटरों को बदलकर घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) में ऊर्जा निगम हल्द्वानी में अनुबंधित कंपनी के माध्यम से मीटर बदलने की कार्रवाई कर रहा है। वहीं स्मार्ट मीटर का उपभोक्ता लगातार विरोध कर रहे हैं। कई स्थानों पर बिना पुराने मीटर की कमियां बताए नया मीटर लगाने से इनकार किया जा र...