हाथरस, जून 19 -- सादाबाद। बिजली महकमे की टीम ने बुधवार को स्थानीय महावीर गली में दो उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर में संट लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया गया। जेई अजय कुमार ने बताया कि इन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर के अंदर अवैध तरीके से अलग से वायर लगवा लिया था। जिससे बिजली की चोरी आसानी से की जा रही थी। टीम में सहायक अभियंता मीटर नवीन स्वरूप, अवर अभियंता मीटर प्रभात कुमार, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, जेई अजय कुमार, लाइन मैन संविदा कर्मी आदि मौजूद रहे। जेई ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...