पीलीभीत, जनवरी 21 -- पीलीभीत। स्मार्ट मीटर को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने डीएम से मुलाकात की। बुधवार को अधिशासी अभियंता विद्युत के साथ व्यापारियों की एक बैठक होगी। जिसमें स्मार्ट मीटर को लेकर चर्चा की जाएगी। सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी की स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर जेपी रोड पर बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहासुनी हो गई थी। व्यापारियों ने अभद्रता करने का भी आरोप लगाया था। इस मामले में मंगलवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। डीएम नहीं व्यापारियों को आश्वासन दिया कि इस मामले में चीफ इंजीनियर और विद्युत वितरण लिमिटेड के अध्यक्ष से वार्ता कर स्थिति को स्पष्ट किया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को अधिशासी अभियंता...