अलीगढ़, जनवरी 6 -- अलीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा और बिजली उपभोक्ताओं के संयुक्त बैनरतले लाल डिग्गी बिजली घर पर चल रहे धरने को नौ जनवरी को एक महीना पूरा हो जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत ने बताया कि इस दिन किसान धरने में अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे। आरोप लगाया कि एक महीना बीत जाने पर भी मुख्य अभियंता द्वारा दिए गए आश्वासन को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से किसी के बहकावे और धमकी में न फंसने और स्मार्ट मीटर न लगवाने की अपील की है। धरने में क्रांतिकारी किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत, भाकियू के पूर्व महासचिव चौधरी नबाब सिंह, भाकियू हरपाल के प्रदेश महामंत्री चौधरी हरेंद्र सिंह, किसान सभा जिलाध्यक्ष सूरजपाल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...