प्रयागराज, नवम्बर 4 -- भारतीय किसान यूनियन की ओर से बिजली के स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के विरोध में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। यूनियन के युवा प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर के नाम पर जबरन उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। जबकि शहर में बमरौली, कालिंदीपुरम समेत अन्य इलाकों में अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा मीटर कंपनियों के हित में कार्य करते हुए छापेमारी की जा रही है। सही बिजली मीटर को जबरन बदला जा रहा है, जबकि इन मीटरों में कोई तकनीकी खराबी नहीं है। चेकिंग एवं सत्यापन के नाम पर उपभोक्ताओं से जबरन वसूली और उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने छह नवंबर को धुस्सा पावर हाउस पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिय...