मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा में भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा किसान संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई एवं स्मार्ट मीटर का विरोध किया गया। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि किसानों के यहां किसी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगेंगे। बुधवार को गांव चित्तौड़ा में मुन्नू जैदी के आवास पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर किसानों के यहां नहीं लगने देंगे इसके लिए चाहे जो करना पड़े। किसान यूनियन किसानों के हित के लिए बनी है, किसान का हित सर्वोपरि है। उन्होंने तहसील में लेखपालों व थानों में पुलिस द्वारा किए जा रहे किसानों के उत्पीड़न के विरोध में कहा कि यदि किसी तहसील या थाने में किसी भी किसान का...