मेरठ, सितम्बर 16 -- स्मार्ट मीटर और बिजली मूल्य वृद्धि के विरोध में सोमवार को सपाइयों ने जुलूस निकालकर ऊर्जा भवन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जेलचुंगी चौराहे पर जाम लग गया। प्रवेश द्वार पर प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक हो गई। जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेृतत्व में सपाई बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की। बाद में उन्हें अंदर जाने दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटरों पर रोक लगाने की मांग की। चेतावनी दी कि स्मार्ट मीटरों को उखाड़कर बिजली दफ्तरों में अफसरों की मेजों पर ले जाकर रख देंगे। जेल रोड स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी के नेतृत्व में सपाई जुटे। नारेबाजी करते हुए ऊर्जा भवन पहुंचे। प्रवेश से रोकने पर आक्रोशित सपाई धरना देकर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने बिजली कनेक्शन महंगा कर द...